CM नायडू का मोदी सरकार पर वार, कहा- ‘मैंने कभी नहीं दिखाया अहंकार लेकिन केंद्र कर रहा अन्याय’
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर टीडीपी और केन्द्र सरकार के बीच गतिरोध जारी है। एनडीए के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू मोदी सरकार पर और अधिक हमलावर हो गए हैं।
सीएम नायडू ने रविवार को कहा कि केन्द्र सरकार अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा, “मैं देश का एक वरिष्ठ नेता हूं, लेकिन मैंने कभी अहंकार नहीं दिखाया। मैं बस केन्द्र से धन की समीक्षा करने और धन मुहैया कराने के लिए कह रहा हूं। केंद्र द्वारा अन्याय किया जा रहा है।”
I am a senior leader of the country, but I never showed ego. I am simply asking them to review and provide funds to the state. Injustice is being done by the Centre: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu pic.twitter.com/YFuru6mcWq
— ANI (@ANI) March 18, 2018
इससे पहले नायडू ने कहा था कि एनडीए छोड़ने का यह फैसला स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के हित के लिए लिया गया है। नायडू ने कहा कि उन्होंने चार साल में कई प्रयास किए, 29 बार दिल्ली गया और कई बार बात की पर उनकी बात नहीं सुनी गई। उन्होंने कहा कि इस साल पेश किया गया केंद्रीय बजट इस सरकार का आखिरी बजट था लेकिन इसमें आंध्र प्रदेश के बारे में कुछ नहीं कहा गया। बाद में हमने कैबिनेट से अपने मंत्री हटा लिए।
नायडू ने कहा कि राज्य के बंटवारे के समय किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए। अगर विशेष दर्जे के बारे में तत्कालीन लोकसभा के अधिनियम में चर्चा कर ली जाती तो यह स्थिति उत्पन्न ही नहीं होती। उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली के उस बयान को लापरवाही से भरा बताया जिसमें कहा गया था कि भावानओं की वजह से धन नहीं बढ़ाया जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना का गठन भावनाओं के आधार पर किया गया था। भावनाएं काफी मजबूत होती हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी आप अन्याय कर रहे हैं।