Advertisement
31 July 2018

दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगे तो भाजपा-कांग्रेस को चुनाव में पैसा बांटना मुश्किलः केजरीवाल

File Photo

दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी दलों पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है, 'भाजपा व कांग्रेस बताएं कि वे सीसीटीवी का विरोध क्यों कर रहे हैं?'  

केजरीवाल ने ट्वीट कर फिर लिखा है,'अगर दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लग गएं तो भाजपा और कांग्रेस को चुनाव में दारू और पैसा बांटना मुश्किल हो जाएगा। कल एक भाजपा नेता ने बताया कि उपराज्यपाल को कहा गया है कि किसी भी तरह लोक सभा चुनाव के पहले सीसीटीवी कैमरे मत लगने दो।'

रविवार को आरडब्ल्यूए के साथ एक संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सीसीटीवी कैमरे से जुड़ी उपराज्यपाल की रिपोर्ट को मंच पर ही फाड़ दिया था। उन्होंने कहा था कि कैमरे उपराज्यपाल के आदेश से नहीं बल्कि लोगों की मांग पर लगेंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने के दौरान एनडीएमसी मॉडल का पालन किया जाएगा। डेढ़ लाख सीसीटीवी लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग को अधिकृत किया गया है। विभाग द्वारा टेंडर भी जारी कर दिया गया है। इस टेंडर पर अगले सप्ताह कैबिनेट की बैठक में मुहर लगना तय माना जा रहा है। हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CCTV, install, Delhi, BJP-Congress, distribute, money, kejriwal
OUTLOOK 31 July, 2018
Advertisement