अगर 'जय बांग्ला' बांग्लादेश समर्थक, तो भाजपा के 'सोनार बांग्ला' के बारे में क्या कहेंगेः अभिषेक बनर्जी
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी नेता जहां राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर लगातार हमलावर हैं तो इसका जवाब देने के लिए टीएमसी के कई बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, ''बीजेपी नेता कहते हैं कि सोनार बंगला बनाएंगे? सोनार बांग्ला बांग्लादेश के राष्ट्रगान का हिस्सा है। हम जब जॉय बंगला कहते हैं तो बांग्लादेश का स्लोगन कैसे हो जाता है?''
ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय के बीच रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने पीएम पर निशाना साधा। बीजेपी का स्लोगन सोना बंगला को लेकर उन्होंने कहा, ''सोनार बंगला क्या बनाओगे? पहले सोनार गुजरात, सोनार हरियाणा, सोनार त्रिपुरा बनाइए. सोनार उत्तर प्रदेश क्यों नही बना?''
उन्होंने कहा कि बीजेपी मकसद है बाहरी लोगों को पश्चिम बंगाल की सत्ता में लाना और मेरा (टीएमसी) मकसद है बाहरी लोगों को बंगाल से बाहर करना। बीजेपी की घुसपैठियों को निकालने की बात पर अभिषेक ने कहा, ''चीन से लड़ने की हिम्मत नहीं है और यहां आकर कहते हैं कि घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे।'' उन्होंने कहा कि सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स जिसको भी मेरे पीछे लगाना है लगा लीजिये कोई फायदा नहीं होगा. मैं डरता नहीं हूं।