Advertisement
14 November 2016

'नोटबंदी : 15 लाख नहीं मिले तो समझिए जनता का फेक एनकाउंटर हो गया'

google

 

लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी, देश को भरोसा दीजिए कि जनता काेे 2 माह परेशान करने और काले धन की उगाही के बाद सबके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे। बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हम कालेधन के खिलाफ हैं लेकिन इस तरह से कालाधन दूर नहीं होने वाला। आपके इस कृत्य में दूरदर्शिता और क्रियान्यवयन का पूर्ण अभाव दिख रहा है। 

राजद अध्‍यक्ष ने कहा कि आपको आम आदमी की सहूलियत का ख्याल रखना चाहिए। क्या आपकी सरकार 50 दिन के बाद आंकड़ा सार्वजनिक करेगी कि खातों में पैसे होने के बावजूद कितने लोग खाने और इलाज के अभाव और सदमे में मारे गए।' ऐसा नहीं है कि यह एक दो सप्‍ताह की बात है। आदमी को कम से कम अभी दो माह परेशान होना होगा। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोटबंदी, राजनैतिक दल, भाजपा, सरकार, राजद, लालू प्रसाद यादव, lalu prasad yadav, political parties, pm modi, note ban, india
OUTLOOK 14 November, 2016
Advertisement