Advertisement
23 November 2015

पीडीपी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर ले तो हैरानी नहीं: उमर

उमर ने एक ट्वीट में कहा, ‘मोदी-मुफ्ती समझौते के बाद जहां तक मुफ्ती साहब और उनकी पार्टी का सवाल है तो मुझे किसी भी चीज से हैरत नहीं होगी जुनैद।’ उमर दरअसल नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद आजिम मट्टू द्वारा ट्विटर पर डाले गए उस पोस्ट का जवाब दे रहे थे, जिसमें प्रवक्ता ने दावा किया था कि पीडीपी द्वारा कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर गठजोड़ करने की भारी अफवाहें हैं।

मट्टू ने कहा, पीडीपी द्वारा आने वाले समय में कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर नया गठजोड़ किए जाने की भारी अफवाहें हैं। क्या आपको इससे हैरत होगी? हालांकि पीडीपी ने यह कहकर इन दावों को खारिज कर दिया कि गठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी क्योंकि भाजपा के साथ गठबंधन राज्य के क्षेत्रों को एक दूसरे के करीब लाने और जम्मू और कश्मीर को एकजुट रखने का अवसर है।

पीडीपी के प्रमुख प्रवक्ता महबूब बेग ने कहा, ‘पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भाजपा के साथ गठबंधन उचित एवं विस्तृत सोच-विचार के बाद और पार्टी के सभी नेताओं के साथ विमर्श के बाद किया था।  वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में आए जनादेश को देखते हुए, यह राज्य को एकजुट रखने के एक अवसर के साथ-साथ एक बड़ी चुनौती भी है।’

Advertisement

विधानसभा चुनाव से पहले नेशनल कांफ्रेंस छोड़ देने वाले बेग ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को गठबंधन के मसलों पर चिंता करना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यह गठबंधन अपना कार्यकाल पूरा करेगा। उन्हें (उमर) को इन मुद्दों पर चिंता करना बंद करना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, PDP, J&K, उमर अब्दुल्ला, मुफ्ती मोहम्मद, जुनैद मट्टू
OUTLOOK 23 November, 2015
Advertisement