Advertisement
17 February 2018

सीएम नायडू की केंद्र को चेतावनी, ‘आंध्र के लिए किसी भी बलिदान को तैयार’

File Photo

बजट के आवंटन को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री खासे आहत हैं और वह एनडीए से अलग होने की धमकी तक दे चुके हैं। एक बार फिर उन्होंने केंद्र को चेतावनी दी है कि आंध्र के पांच करोड़ लोगों के न्याय के लिए वह किसी भी बलिदान के लिए तैयार हैं।

नायडू ने ट्वीट कर कहा है, ‘मैं आंध्र प्रदेश के पांच करोड़ लोगों की तरफ से केंद्र से इस राज्य के साथ न्याय करने की मांग करता हूं। मैं डिबेट के लिए तैयार हूं कि दूसरे राज्यों को कितना मिला और हमें कितना दिया गया। मैं पीएम और केंद्रीय मंत्रियों से मांग करता हूं कि वे आंध्र प्रदेश के साथ न्याय करें। मैं तेलगु लोगों के लिए किसी भी बलिदान के लिए तैयार हूं।‘

उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा के साथ इसलिए आए ताकि आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ न्याय हो सके। मैं 29 बार दिल्ली गया और सबसे कई बार मुलाकात की। फिर भी न्याय नहीं किया गया। यहां तक कि अंतिम बजट में भी उन्होंने आंध्र प्रदेश के साथ न्याय नहीं किया।‘          

Advertisement

बता दें कि बजट को लेकर केंद्र में एनडीए  सरकार का हिस्सा तेदेपा  ने आम बजट में आंध्र प्रदेश की उपेक्षा पर केंद्र को चेताया था कि उसके पास तीन रास्ते हैं और बात अगर नहीं बनी तो वह गठबंधन से अलग हो जाएगी। पहले ही चंद्रबाबू नायडू यह संकेत दे चुके हैं कि वह एनडीए से दोस्ती खत्म कर सकते हैं। हालाकि पिछले दिनों केंद्र ने इस कड़वाहट को दूर करने की कोशिश की थी लेकिन लगता है खटास अभी तक खत्म नहीं हो पाई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: andhra, CM, sacrifices, justice, telugus, आंध्र सीएम, बलिदान, न्याय
OUTLOOK 17 February, 2018
Advertisement