Advertisement
18 September 2019

रैली में बोले झारखंड के सीएम, पाक अधिकृत कश्मीर को भी भारत में मिलाया जाएगा

ANI

झारखंड के जामताड़ा से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करते हुए गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने चुनावी बिगुल फूंका। इस मौके पर रघुबर दास ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) का राग अलापा। उन्होंने कहा, आर्टिकल 370 हटने के बाद हमारे स्वतंत्रता सेनानियों बिरसा मुंडा, सिधू-कान्हू का सपना पूरा हुआ। मैं गृह मंत्री जी को राज्य की तरफ से धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में पीओके को भी भारत में शामिल किया  जाएगा।

अटल जी ने झारखंड बनाया, मोदी जी ने इसे संवारा: शाह

वहीं, अमित शाह ने कहा कि झारखंड एक राज्य बने, इसकी मांग काफी समय से थी, लेकिन यह सपना अटल जी की सरकार ने पूरा किया। अटल जी ने झारखंड बनाया और मोदी जी ने इसे संवारा। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी सरकार बनाई थी, लेकिन गिरा दी गई थी। आप लोगों ने हमें पूर्ण बहुमत दिया और हमने रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड का विकास किया। उन्होंने कहा कि रघुवर जी जन आशीर्वाद लेकर निकले हैं, ऊपर मोदी जी की सरकार आपने बनाई है। यहां भी दोबारा रघुवर दास जी की सरकार बना दीजिये, ये दोनों सरकारें मिलकर झारखंड को नंबर एक प्रदेश बना देंगी।

Advertisement

शाह ने कहा कि साल 2004-14 के बीच कांग्रेस को केंद्र में 10 साल सरकार चलाने का मौका मिला। 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस ने मात्र 55,200 करोड़ रुपये झारखंड को दिए थे, लेकिन मोदी जी ने 14वें वित्त आयोग में 1,45,345 करोड़ रुपये झारखंड को देने का काम किया।

'अनुच्छेद 370 पर अपना रुख स्पष्ट करें राहुल गांधी'

मोदी जी ने अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया तो विपक्षियों को परेशानी होने लगी। कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संसद में इसके विरोध में वोट किया। राहुल गांधी स्पष्ट करें कि वे 370 हटाने के पक्ष में हैं या विरोध में?

उन्होंने कहा कि जब हमने सर्जिकल की तो राहुल गांधी विरोध करते हैं, एयर स्ट्राइक करते हैं तो प्रमाण मांगते हैं। जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगते हैं, तो वो उनके साथ जाकर खड़े हो जाते हैं, अब तय कर लो और देश की जनता को बताओ कि आप किस दिशा में जाना चाहते हो? उन्होंने कहा कि अब झारखंड की जनता को तय करना है कि मोदी जी जिन्होंने अनुच्छेद 370 और 35A हटाया है, उनके साथ रहना है या जिन्हें अनुच्छेद 370 चाहिए उनके साथ रहना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PoK, Modi ji, jharkhand, cm raghubar das
OUTLOOK 18 September, 2019
Advertisement