Advertisement
22 December 2020

जम्मू-कश्मीरः DDC चुनाव नतीजों पर बोले उमर अब्दुल्ला- 370 की बहाली की लड़ाई में जनादेश हमारे साथ

FILE PHOTO

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव की 280 सीटों पर हुए चुनावों नतीजों के रूझानों में गुपकर समूह आगे चल रहा है। हालाकि बीजेपी का उससे अंतर हो गया है। इस बीच नतीजों से उत्साहित नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि बीजेपी) और उसकी 'प्रॉक्सी राजनीतिक पार्टी' के लिए आंख खोलने वाले हैं। लोगों ने राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करने के फैसले को खारिज कर दिया है।

उमर ने कहा, 'अब अगर भाजपा और उसकी 'प्रॉक्सी' राजनीतिक पार्टी लोकतंत्र में विश्वास करती है, जैसा कि उन्होंने कहा है, तो उन्हें तुरंत अपने फैसला वापस लेना चाहिए और इस क्षेत्र के लोगों के फैसले का सम्मान करना चाहिए।' उन्होंने कहा कि भाजपा ने डीडीसी चुनावों में प्रचार के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं को यहां भेजा था. उन्होंने कहा, 'भाजपा ने इन चुनावों को 2019 की अपनी नीति के लिए जनमत संग्रह में बदल दिया। मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की इच्छा को समझ गए होंगे।'

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये नतीजे उन लोगों को जवाब हैं जो कहते थे कि हम कश्मीर से मिट गए हैं। ये उनके लिए सबक हैं जो आरोप लगाते थे कि हम परिवार और खानदान की पार्टी हैं। उमर अब्दुल्ला ने कहा अब हमारे पास जनादेश है कि हम अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर की स्थिति में हुए बदलावों के खिलाफ लड़ सके और अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए संघर्ष करें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 22 December, 2020
Advertisement