Advertisement
16 January 2019

जम्मूः राज्यपाल मलिक ने कहा, 'हुर्रियत नेता मुझे पराया न समझें, कभी भी करें संपर्क'

File Photo

राजभवन और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के बीच संवाद शुरू करने की कवायद के तहत जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को कहा कि हुर्रियत के लिए उनका संदेश है कि उन्हें पराया नहीं समझा जाना चाहिए। इसके अलावा मलिक ने अलगाववादी नेताओं को भेजे अपने संदेश में यह भी कहा कि आम जनता के साथ ज्यादती या अन्याय के मामलों की जानकारी सीधे उन्हें दी जाए।

'हुर्रियत के लिए मन में सम्मान लेकिन हमारे विचार अलग'

मलिक ने कहा, 'जहां तक हुर्रियत की बात है तो मेरे मन में उनके प्रति सम्मान है। हालांकि उनकी विचारधारा मुझसे अलग है। उनके विचार अलग हैं और मेरे अलग।' इसके अलावा हुर्रियत नेताओं की शिकायतों पर आवश्यक विचार करने की बात करते हुए राज्यपाल ने उन्हें उनसे सीधे संपर्क करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें (हुर्रियत नेताओं को) लगता है कि कहीं आम जनता के साथ ज्यादती हुई है तो वे सीधे उनसे फोन पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा वे मेरे पास अपना कोई प्रतिनिधि भी भेज सकते हैं। मलिक ने कहा कि वह अन्य लोगों की ही तरह उन्हें देखेंगे।

Advertisement

राजभवन सभी के लिए खोल दिया हैः मलिक

राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने सभी के लिए राजभवन को खोल दिया है। हुर्रियत नेताओं और राजभवन के बीच संवाद शुरू करने के मकसद से अब तक के अपने पहले बयान में मलिक ने उम्मीद जताई कि उनके साथ किसी भी स्तर पर बातचीत होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं राज्य के आम लोगों समेत सभी के फोन कॉल लेता हूं। मेरे मोबाइल और वॉट्सऐप कभी बंद नहीं रहते। मैंने वॉट्सऐप पर आई सभी शिकायतों का समाधान निकालने का प्रयास किया है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu And Kashmir, Governor Satya Pal Malik, Hurriyat
OUTLOOK 16 January, 2019
Advertisement