08 October 2024
जम्मू कश्मीर: महबूबा मुफ्ती की बेटी ने वोटों की गिनती पूरी होने से पहले ही स्वीकारी हार, जानें क्या कहा
पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती, जो सात दौर की मतगणना के बाद 3,800 से अधिक मतों से पीछे चल रही थीं, ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति "आभार" व्यक्त किया और कहा कि वह "लोगों के फैसले" को स्वीकार करती हैं।
37 वर्षीया सुषमा स्वराज अपने पहले विधानसभा चुनाव में श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से मैदान में हैं।
सातवें दौर की मतगणना के अंत में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती की बेटी नेशनल कॉन्फ्रेंस के बहिर अहमद वीरी से 3,788 वोटों से पीछे चल रही थीं। अभी पाँच दौर की मतगणना बाकी है।
Advertisement
इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स पर लिखा, "मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। बिजबेहरा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा। इस अभियान के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले पीडीपी कार्यकर्ताओं का आभार।"