Advertisement
06 December 2018

जम्मू कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने पीडीपी से दिया इस्तीफा

File Photo

जम्मू कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने गुरुवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से इस्तीफा देने का ऐलान किया। अपने इस्तीफे के बारे में ट्वीट करते हुए द्राबू ने कहा कि वह कुछ समय के लिए खुद को पार्टी के मामलों से अलग कर रहे हैं।

हालांकि, दो साल पहले मंत्री पद और पार्टी से उनका इस्तीफा खारिज कर दिया गया था। पीडीपी-बीजेपी गठबंधन खत्म होने से कुछ महीने पहले ही मार्च 2018 में द्राबू को सरकार से हटा दिया गया था।

द्राबू ने कहा कि जब से उन्होंने पीडीपी के टिकट पर चुनाव जीता था, वह सोचते थे कि यह (इस्तीफा देना) मौलिक तौर पर गलत होगा क्योंकि यह राज्य विधानसभा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने एक पत्र में राज्यपाल सत्यपाल मलिक की तरफ से 22 नवंबर को विधानसभा भंग करने का हवाला देते हुए कहा, “अब विधानसभा भंग हो चुकी है, मैं पीडीपी से इस्तीफा दे रहा हूं।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu Kashmir, haseeb drabu, pdp
OUTLOOK 06 December, 2018
Advertisement