Advertisement
07 January 2021

जदयू विधायक गोपाल मंडल बोले- छह महीने में हटेंगे नीतीश, तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री

FILE PHOTO

विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड(जदयू) विधायक गोपाल मंडल की फिर जुबान फिसल गई और कहा कि छह महीने में श्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से हट जाएंगे और उनकी जगह राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव लेंगे।

मंडल ने बिहपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के साथ बातचीत की वाइरल हुई ऑडियो पर सफाई देने के लिए गुरुवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैंने विधायक शैलेंद्र से फोन पर मित्रवत बातचीत की थी लेकिन उन्होंने उसकी ऑडियो को वायरल कर दिया। भूमिहार और ब्राह्मण मेरे वोटर हैं और वोटरों को सबक नहीं सिखाया जाता है। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलते हैं वैसे ही मैं सबको साथ लेकर चलता हूं।"

जदयू विधायक ने कहा कि ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें कई जगह से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी दबंगई आज भी बरकरार है। हाल ही में उनकी (मंडल) जाति के दो लोगों की हत्या कर दी गई लेकिन बिहार में सबसे अधिक दबंग मुख्यमंत्री श्री कुमार हैं। साथ ही वह खुद भी दबंग हैं। इसी बीच उनकी जुबान फिसली और उन्होंने कहा दिया, "अगले छह महीने में श्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से हट जाएंगे और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बन जाएंगे।

Advertisement

गौरतलब है कि अभी हाल ही में विधायक श्री मंडल का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक सभा में मंच से वह कह रहे हैं, “भाजपा की खरीदी हुई भागलपुर सीट से प्रत्याशी रोहित पांडेय को घमंड हो गया था। विधायक और सांसद बनने के लिए दबंग होना चाहिए लेकिन कुछ नहीं था, मुंह में बोली नहीं थी। उन्होंने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की एक चुनावी सभा में न तो मुझसे बात की और न ही मुझे नमस्कार किया। इसलिए, मैंने उनका प्रचार नहीं किया, जिसकी वजह से उनकी हार हुई।”

 इससे पूर्व वायरल हुई एक वीडियो में उन्हें ऑर्केस्ट्रा में नर्तकियों के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है। इससे पहले भी वह विवादित बयान देकर जदयू नेतृत्व के लिए मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 07 January, 2021
Advertisement