कमल हासन का ऐलान, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
मशहूर अभिनेता और राजनीतिक दल मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन ने आज ऐलान किया कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वह पहले से ही इसकी तैयारियां कर रहे थे। हालांकि उन्होंने चुनाव में दलों के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर अभी तक कुछ नहीं कहा है। उन्होंने अगले साल राज्य की 20 रिक्त विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में हिस्सा लेने पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
स्टरलाइट मुद्दा उठा रहे हैं हासन
हासन अपनी नई पार्टी को मजबूत बनाने के लिए इन दिनों तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं। स्टरलाइट के मुद्दे पर हासन ने कहा कि सरकार को लोगों के नजरिए का सम्मान करना चाहिये। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने तमिलनाडु सरकार के वेदांता कंपनी के तूतीकोरिन में तांबा संयंत्र को बंद करने के आदेश को दरकिनार कर दिया था। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा है कि न्यायाधिकरण के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।