Advertisement
15 May 2017

कपिल ने कहा, केजरीवाल के खिलाफ कल मनी लॉन्डरिंग-ब्लैक मनी का केस दर्ज कराऊंगा

google

मालूम हो कि मिश्रा ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेस में पार्टी पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि आप तीन सालों से फर्जी खातों के जरिए काले धन को सफेद कर रही है।

कपिल आप नेताओं के विदेशी दौरे की जानकारी लेने के लिए अपने सरकारी आवास पर ही अनशऩ कर रहे थे। 6 मई को उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया। उन्होंने केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने व करीबी रिश्तेदार को 50 करोड़ रुपये लैंड डील में मदद करने आरोप लगाया था। 

बता दें कि आज कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को लेकर एक और ट्वीट  किया था कि पहले वे चुप्पी साधेंगे, ध्यान भटकाएंगे, झूठी फोटो व वीडियो वायरल करेंगे, सच से बचने की कोशिश करेंगे और फिर जेल जाएंगे।


 
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: kapil, anshan, cbi, कपिल, अनशन, सीबीआई
OUTLOOK 15 May, 2017
Advertisement