कपिल ने कहा, केजरीवाल के खिलाफ कल मनी लॉन्डरिंग-ब्लैक मनी का केस दर्ज कराऊंगा
मालूम हो कि मिश्रा ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेस में पार्टी पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि आप तीन सालों से फर्जी खातों के जरिए काले धन को सफेद कर रही है।
कपिल आप नेताओं के विदेशी दौरे की जानकारी लेने के लिए अपने सरकारी आवास पर ही अनशऩ कर रहे थे। 6 मई को उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया। उन्होंने केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने व करीबी रिश्तेदार को 50 करोड़ रुपये लैंड डील में मदद करने आरोप लगाया था।
Tmrw case of Hawala, Black Money, Money Laundering & Operating thru shell companies will be filed in CBI & CBDT against Arvind Kejriwal Ji
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
बता दें कि आज कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को लेकर एक और ट्वीट किया था कि पहले वे चुप्पी साधेंगे, ध्यान भटकाएंगे, झूठी फोटो व वीडियो वायरल करेंगे, सच से बचने की कोशिश करेंगे और फिर जेल जाएंगे।
पहले वो चुप्पी साधेंगे, फिर ध्यान भटकाने के लिए तमाशे करेंगे, फिर झूठी फ़ोटो वीडियो वायरल करेंगे, सच से बच कर दुबकेंगे, फिर वो जेल जाएंगे। pic.twitter.com/MAyUXZt172
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) 15 May 2017