Advertisement
10 May 2017

कपिल मिश्रा अनशन पर, मांग रहे आप नेताओं की विदेश यात्राओं की जानकारी

पूर्व मंत्री ने इस दौरान एक लिखित बयान भी पढ़ा जिसमें विदेश यात्राओं के खर्च का ब्यौरा वगैरा बताया गया। आपके पास चुनाव के लिए पैसे नहीं है तो फिर यह खर्चा कैसे किया गया। जनता जानकारी सार्वजनिक होने पर आपको इसका सबक जरूर सिखा देगी। आपका यह रटा रटाया जबाव मुझे नहीं चाहिए कि मैं भाजपा का एजेंट हूं और यह जानकारी पहले क्यों नहीं ली। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने पार्टी के मिले चंदे व सरकारी पैसे से विदेश यात्राएं की हैं।

अनशन के दौरान आप के एक समर्थक अंकित वर्मा ने कपिल मिश्रा पर हमला करने की कोशिश की। वर्मा को कपिल को थप्‍पड़ मारने की कोशिश करने के आरोप में गिरफतार कर लिया गया है।   

मालूम हो कि हटाए गए पूर्व मंत्री ने मंगलवार को सीबीआई में इस बारे में लिखित शिकायत की थी और इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं किए जाने पर अनशऩ की चेतावनी दी थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: rebel, anshan, kapil, बागी, अऩशन, कपिल
OUTLOOK 10 May, 2017
Advertisement