Advertisement
23 May 2017

कपिल ने दिल्ली के सीएम को कहा- अरविंद 'हवाला' केजरीवाल

FILE PHOTO

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि क्यों न अरविंद केजरीवाल का नाम अरविंद 'हवाला' केजरीवाल रख दिया जाए। उनका दावा है कि उन्हें एक रशिया (रूस) की यात्रा का ब्यौरा मिला है, जिसका हवाला से संबंध है।


कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा कि आप का जो चंदा आया है वो ऐसी कंपनियों से आया जिसके लोग हवाला कारोबार से जुड़े हुए थे।

Advertisement


कपिल ने अपने ट्वीट में पूछा कि आखिर जर्मनी कौन कौन गया था, कितने कितने दिन और किस किस से मिला। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह रूस के दौरे से जुड़े कुछ तथ्य देश के सामने रखेंगे।


 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Arvind Kejriwal, Havala, AAP, ACB, Kapil Mishra, Delhi CM
OUTLOOK 23 May, 2017
Advertisement