Advertisement
17 October 2016

गुजरात में केजरीवाल का विरोध, पाकिस्तान जाओ के नारे लगे

google

 

सभा में विरोध प्रदर्शन करने के एवज में 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया। विरोध पाटीदार बहुल वाराछा विस्तार में योगी चौक पर केजरीवाल की सभा से ठीक पहले किया गया। इस दौरान हार्दिक पटेल के पूर्व करीबी निखिल सवाणी और 'ब्रह्म पडकार सेना' के वर्कर्स ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया।

विरोध कर रहे कार्यकर्ता आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल के सवाल को लेकर नाराज थे। उन्होंने केजरीवाल पाकिस्तान जाओ के साथ भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद का भी नारा लगाया। बता दें कि इससे पहले 14 अक्टूबर से शुरू केजरीवाल के गुजरात विजिट में कई स्थानों पर पोस्टर और बैनर लगा कर उन्हें पाकिस्तान सपोर्टर, देश विरोधी और आतंकी बताया गया था।

Advertisement

इधर सभा में केजरीवाल ने हार्दिक पटेल को सबसे बड़ा देशभक्त बताया। सभा के दौरान केजरीवाल ने पाटीदारों को रिझाने वाले कई बयान भी दिए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुजरात, सूरत, अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली, पाटीदार, हार्दिक पटेल, arvind kejariwal, delhi, gujrat, surat, patidar, hardik patel
OUTLOOK 17 October, 2016
Advertisement