Advertisement
19 April 2017

गठबंधन के संकेत: केजरीवाल-पिनराई विजयन की मुलाकात

google

हालांकि केजरीवाल का कहना है कि यह मुलाकात केवल बेहतर संबंधों के तहत हुई है जिसके राजनैतिक मतलब निकालना ठीक नहीं होगा।

भाजपा के बढ़ते वर्चस्व के बीच विपक्षी दल लोकसभा चुनाव 2019 के पहले गठबंधन के राग अलाप रहे हैं। गठबंधन के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से देश में विरोध और असहमति के बीच कोशिश हो रही है उन ताकतों को साथ आने की जरूरत है। विजयन का भी कहना है कि लगता है केंद्र की सरकार दिल्ली की चुनी सरकार को नहीं मानती  और वह दिल्ली सरकार का समर्थन करते हैं।

गठबंधन पर उनका कहना था कि मौजूदा समय में इसकी जरूरत है तथा भाजपा जैसी ताकतों के खिलाफ सभी दलों को साथ आने की जरूरत है। मालूम हो कि केजरीवाल इससे पहले 2015 में त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री माणिक सरकार व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं और कई मौकों पर सीपीएम नेताओं और ममता के साथ केजरीवाल की मुलाकात हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पिनराई विजयन, केरल, दिल्‍ली, अरविंद केजरीवाल, arvind kejariwal, kerala, delhi, pinarai vijayan
OUTLOOK 19 April, 2017
Advertisement