किसानों की कर्ज माफी के लिए हार्दिक को मिला केजरीवाल का समर्थन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दस दिन से आमरण अनशन पर बैठे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल का समर्थन जताते हुए कहा है कि किसानों का कर्ज माफ किया जाना चाहिए। पूरा समाज उनके साथ है। उनकी तपस्या व्यर्थ नहीं जाएगी।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को हार्दिक पटेल के ट्वीट को रीट्वीट कर कहा, 'किसानों की कर्ज माफी होनी चाहिए। हार्दिक पटेल गरीब किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। सभी किसान और पूरा समाज उनके साथ है। उनकी तपस्या व्यर्थ नहीं जाएगी। प्रभु उन्हें शक्ति दें।'
हार्दिक ने ट्वीट कर कहा था, 'किसानों की कर्जा माफी और आरक्षण की मांग को प्रदेश की सबसे बड़ी पटेल समाज की संस्था एवं कुलदेवी श्री उमिया धाम मंदिर ने भी समर्थन किया, यह तो सिर्फ अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। धीरे-धीरे प्रदेश के हर एक व्यक्ति में संपूर्ण लोक क्रांति की ज्वाला जलेगी, बुरी ताकत को ध्वस्त करेंगे।' उनके इसी ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने समर्थन जताया है।
दस दिन हैं अनशन पर
पटेल पिछले दस दिन से अनशन पर हैं। उन्होंने किसानों की कर्ज माफी की घोषणा होने तक अन्न ग्रहण न करने का ऐलान किया है। इस बीच वह पानी पीना भी छोड़ चुके हैं। इससे उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। पटेल ने पुलिस द्वारा अपने समर्थकों पर लाठी चार्ज करने के विरोध में रविवार को एक सरकारी मेडिकल टीम को वापस भेज दिया। उनकी सेहत में गिरावट आने की वजह से गुजरात में हिंसा भड़कने की भी आशंका जताई जा रही है। राज्य सरकार इसे देखते हुए धारा 144 लागू कर चुकी है। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के नेता पाटीदारों के आरक्षण, किसानों के लिए कर्ज माफी और अपने सहयोगी अल्पेश कठारिया को रिहा करने की मांग कर रहे हैं।