Advertisement
23 March 2016

पहली फेरबदल में दो मंत्रियों को हटा सकते हैं केजरीवाल

केजरीवाल मंत्रिमंडल में बहुत संभव है कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को छोड़कर लगभग सभी मंत्रियों का विभाग बदला जा सकता है। आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया, ‘मंत्रिमंडल में फेरबदल अवश्यंभावी है लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि विभागों का बंटवारा किस आधार पर किया जाएगा। पार्टी पिछले एक साल से अपने मंत्रियों और वरिष्ठ पदों पर कार्यरत नेताओं के कार्यों की समीक्षा कर रही है। पार्टी को लग रहा है कि इनमें से कुछ नेता बतौर मंत्री राजनीतिक रूप से प्रभावी नहीं दिख रहे हैं। अंतिम निर्णय अरविंद केजरीवाल को ही करना है।’

फेरबदल से जिन मं‌त्रियों पर गाज गिरना लगभग तय है, उनमें संदीप कुमार भी शामिल हैं। ‌फिलहाल वह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय संभाल रहे हैं। संदीप हाल ही में एक स्कूल प्रिंसिपल को प्रताड़ित करने के आरोप में घिरे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi Govt, Arvind Kejriwal, Bandana Kumari, Sandeep Kumar, अरविंद केजरीवाल, बंदना कुमारी, संदीप कुमार, फेरबदल
OUTLOOK 23 March, 2016
Advertisement