Advertisement
12 January 2016

केजरीवाल को निरंकारी समागम में जाना पड़ सकता है मंहगा

गूगल

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) इसे मुद्दा बना रही है। इस संदर्भ में डीएसजीपीसी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने केजरीवाल को सिख विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अकाल तख्त साहब से निष्कासित किए जा चुके सदस्यों का भी साथ दे रहे हैं।

 

गौरतलब है कि बीती 27 नवंबर 2015 को दिल्ली के बुराड़ी में निरंकारी सम्मेलन में केजरीवाल अपने सभी साथी विधायकों और मंत्रियों के साथ न केवल गए थे बल्कि उन्होंने वहां भाषण भी दिया। गौरतलब है कि पंजाब में सिखों और निरंकारियों के बीच का वर्षों पुराना विवाद जगजाहिर है। गौरतलब है कि इस विवाद के चलते अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार भाई रणजीत सिंह ने 1978 में गद्दी पर बैठे निरंकारी बाबा गुरुबचन सिंह को अमृतसर में गोली मार दी थी। इससे विवाद और बढ़ा। तेरह अप्रैल 1978 को बैसाखी वाले दिन अकाल तख्त साहब के आदेश पर हर सिख को निरंकारियों से रोटी-बेटी का रिश्ता कायम न रखने के
आदेश दिए गए थे।

Advertisement

 

जीके ने केजरीवाल के भाषण के अंशों का जिक्र करते हुए सवाल किया कि केजरीवाल अगर निरंकारी बाबा को अपना गुरू मानते हैं तो वह सिखों के हितैषी कैसे हो सकते हैं ? इसी प्रकार अकाल तख्त साहब द्वारा सिख कौम से निष्कासित किए जा चुके रागी दर्शन सिंह के साथ केजरीवाल की तस्वीर जारी करते हुए जीके ने सिख विरोधी ताकतों को केजरीवाल द्वारा पनाह देने का भी आरोप लगाया।  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पंजाब, माघी मेला, अमृतसर, निरंकारी समागम, अरविंद केजरीवाल, अकाल तख्त साहब
OUTLOOK 12 January, 2016
Advertisement