28 February 2016
केजरीवाल ने कहा, पंजाब में सत्ता में आने पर खनन माफिया पर लगाएंगे रोक
विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं तक पहुंचने के लिए राज्य के पांच दिन के दौरे पर आए केजरीवाल ने एक रैली में कहा, मैं यह जानकर हैरान हूं कि पत्थर काटने वाली कानूनी इकाइयों के मालिकों को पंजाब में खनन माफिया को गुंडा कर या जजिया देना होता है। मैं घोषणा करता हूं कि आप के सत्ता में आने के 24 घंटे के भीतर राज्य में इस पर रोक लगा दी जाएगी।
पत्थर काटने वाली इकाइयों के मालिकों सहित व्यापारिक समुदाय के सदस्य आज केजरीवाल से मिले और आरोप लगाया कि वसूली करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने अपने खिलाफ फर्जी मामले दर्ज कराए जाने का भी आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि एक बार सत्ता में आने पर आप इस तरह के मामलों की समीक्षा के लिए एक आयोग का गठन करेगी और इन्हें दर्ज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।