Advertisement
04 February 2018

केरल विधानसभा के अध्यक्ष ने सरकारी पैसे से खरीदा 50000 रुपये का चश्मा, सियासत गरम

माकपा शासित केरल में चश्मे को लेकर सियासत गरम है। दरअसल केरल विधानसभा के अध्यक्ष के महंगे चश्मे का भुगतान राज्य सरकार ने किया, इसे लेकर विवाद तेज हो गया है।

एनडीटीवी के मुताबिक, विधानसभा के अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने करीब 50,000 रुपये का एक चश्मा खरीदा है जिसका राज्य ने भुगतान किया है। कोच्चि के वकील डीबी बीनू की आरटीआई पर जवाब देते हुए विधानसभा सचिवालय ने बताया कि अध्यक्ष ने चश्मे पर 49,900 रुपये खर्च किए जिसमें 4,900 रुपये चश्मे के फ्रेम पर और 45,000 रुपये लेंस पर खर्च किए गए। अध्यक्ष को पांच अक्टूबर 2016 से इस साल 19 जनवरी के बीच 4.25 लाख रुपये की राशि अदा की गई।

हालांकि अध्यक्ष का कहना है कि चिकित्सकों की सलाह पर चश्मा खरीदा गया। वहीं आरटीआई कार्यकर्ता बीनू ने बताया कि उन्होंने श्रीरामकृष्णन द्वारा दिए गए बिलों की प्रति भी मांगी थी जो उन्हें नहीं दी गई। उनके मुताबिक विधानसभा सचिवालय द्वारा अधूरी जानकारी दिए जाने के खिलाफ राज्य सूचना आयोग का रुख करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kerala, Assembly, Speaker, bought, glasses, worth 50000, government money
OUTLOOK 04 February, 2018
Advertisement