महिला आयोग में कुमार विश्वास को लेकर बवाल
महिला आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस समय हंगामा हो गया जब आयोग की सदस्य जूही खान ने कहा कि कुमार विश्वास पर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कुमार विश्वास के मामले पर बुलाई गई थी। आज उन्हें महिला आयोग के सामने पेश होना था। खान के बयान से वहां मौजूद लोग ही नहीं बल्कि आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला भी सकते में आ गईं। वह उन्हें चुप कराने की कोशिश करती रहीं लेकिन जूही खान लगातार बोलती रहीं कि उनकी राय में कुमार विश्वास बेकसूर हैं और सारे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस पूरे मामले पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर अब वह कोई जवाब नहीं देंगे और अब कुछ दिनों के लिए बिल्कुल शांत हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ' यह पत्रकारिता नहीं है और हमारे परिवार को बख्श दें। अरविंद ने यहां तक कहा कि कुमार विश्वास की बेटी मंगलवार को इसलिए स्कूल नहीं गई क्योंकि वहां भी उससे पूछा जा रहा है कि उसके पिता के संबंध किस महिला से हैं।' गौरतलब है कि बीते कई दिनों से किसी न किसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी सुर्खियों में है।