Advertisement
17 July 2015

भाजपा के रथ के सामने टमटम उतारेंगे लालू

पीटीआइ

उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर से लैस कम बजट के टमटम गरीबों के लिए पार्टी का संदेश लेकर बिहार के अंदरूनी इलाकों में जाएंगे और भाजपा को बेनकाब करेंगे। प्रसाद ने गांधी मैदान में एक कार्यक्रम में यह कहा। यह स्थान गुरुवार को भाजपा का कार्यक्रम स्थल था जहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 160 हाई टेक परिवर्तन रथों को हरी झंडी दिखाई थी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने तुरहा जाति के सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, अमित शाह बिहार में ढोंग कर रहे हैं। उन्हें 2002 में गुजरात में किए पापों को धोना चाहिए। उन्होंने भाजपा के 160 हाईटेक रथों के लिए धन के स्रोत पर सवाल उठाया, जिन्हें शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूत बताया है। गुरुवार के कार्यक्रम में शाह और राजग के अन्य नेताओं के मुख्य निशाने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ही थे। प्रसाद ने एक बार फिर सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना जारी करने की जोरदार मांग की। उन्होंने कहा कि यदि जाति रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाती है तो वह 26 जुलाई को एक दिन का अनशन करेंगे और उसके अगले दिन राजद बिहार बंद करेगा। प्रसाद ने मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार किया और कहा, जब गरीब रोटी मांगते हैं, तब सरकार उनसे योग करने को कहती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राजनीति, बिहार, राजद, भाजपा, लालू प्रसाद, अमित शाह, रथ, Politics, Bihar, RJD, BJP, Lalu Prasad, Amit Shah, chariots, tamtam
OUTLOOK 17 July, 2015
Advertisement