Advertisement
10 July 2016

लालू बोले : जब गृह मंत्री राजनाथ को ही डर लग रहा है, तो देश का क्या होगा?

google

राजद सुप्रीमो ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीए सरकार के मंत्री चापलूसी में बहुत आगे हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या सभी मंत्री ऐसा कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि नहीं, लेकिन अधिकांश मंत्री चापलूस हैंं। जब पत्रकारों ने बताया कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बाद पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने देश के लोगों की सोच बदली है। इसके जवाब में राजद सुप्रीमो ने कहा कि मोदी के मंत्री हैं तो चापलूसी ही करेंगे न। 

जाकिर नाइक विवाद पर लालू प्रसाद ने कहा कि देश का गृह मंत्रालय जांच कर रहा है। उनकी पीस टीवी बंद ही हो गयी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सोमनाथ मंदिर में पूजा करने के संबंध में कहा कि लगता है कुछ गड़बड़ किया है क्या।

लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर जातीय जनगणना के आंकड़ों की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए ट्वीट किया कि आखिर केंद्र सरकार इसे क्यों दबाए बैठी है? लालू प्रसाद ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए आगे लिखा कि दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा। नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। एजेंसी 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लालू प्रसाद यादव, राजनाथ सिंह, राजद, बिहार, पीएम मोदी, मंत्री, चापलूसी, lalu prasad yadav, rjd, rajnath singh, bihar, pm modi, flattery
OUTLOOK 10 July, 2016
Advertisement