Advertisement
05 November 2017

लालू ने शौचालय घोटाले में जांच की मांग की, नीतीश पर जमकर बरसे

राष्ट्रीय जनता दल राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज राज्य सरकार से पटना जिले में शौचालय निर्माण में हुए घोटाले की अपने स्तर से ठीक ढंग से जांच कराए जाने की मांग करते हुए इसे करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले से भी बड़ा बताया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने दावा किया कि अगर राज्य के अन्य जिलों में भी शौचालय निर्माण की जांच की जाए तो इसका आंकड़ा अरबों में पहुंच सकता है।


पटना में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए लालू ने आरोप लगाया कि बिहार में हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं । उन्होंने कहा, मौजूदा मुख्यमंत्री और उनके चेले-चपाटे बोलते थे कि भ्रष्टाचार को लेकर हमारा जीरो टॉलरेंस है।

Advertisement

 गत जुलाई महीने में भाजपा के साथ मिलकर बिहार में राजग की सरकार बना लेने पर नीतीश कुमार पल्टू राम की संज्ञा देने वाले लालू ने कहा, पल्टू बाबू भी बोलते थे कि हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। उंगली पर गिनती की जाए तो इनके राज में भ्रष्टाचार के दर्जनों मामले घटित हो गए सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला, महादलित घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, परीक्षा में टॉपर घोटाला। ये अपनी छवि बनाने में व्यस्त रहे और वहां गरीबों की राशि लुटती रही।

लालू ने कहा कि शौचालय घोटाला पटना के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी सामने आ सकता है और इसकी राशि अरबों रुपये में पहुंच सकती है। उन्होंने पूछा कि किस परिस्थिति में शौचालय बनाने का जिम्मा स्वयंसेवी संगठनों के हाथ में सौंपा गया जबकि यह कार्य विभागीय स्तर पर होना चाहिए था। इसकी जांच होनी चाहिए।

लालू ने नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा, जब भी कोई बड़ा घपला प्रकाश में आता है तो वे बोलते हैं कि हमने जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बना दी है । दोषी बख्शे नहीं जाएंगे पर यह बताएं वे कैसे बख्शे जा रहे हैं और शासन के शीर्ष पर कैसे बैठे हुए हैं।

उन्होंने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी सृजन घोटाला में संलिप्तता तथा उनकी बहन रेखा मोदी के खाते में राशि हस्तांतरित होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके विामंत्री रहने के दौरान ही सरकारी राशि बैंक में जमा किए जाने की अनुमति प्रदान की गयी थी ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lalu Prasad, demand, probe, toilet construction, scam
OUTLOOK 05 November, 2017
Advertisement