Advertisement
23 January 2021

AIIMS शिफ्ट हो सकते लालू यादव, हर मोर्चे पर तेज हुईं कोशिशें, हेमन्‍त से मिले तेजस्‍वी-तेजप्रताप

PTI

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत में खास सुधार नहीं हो रहाा है। ऐसे में उन्‍हें रिम्‍स ( राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्‍थान, रांची) से दिल्‍ली एम्‍स या किसी दूसरे बड़े संस्‍थान में शिफ्ट किया जा सकता है। पशुपालन घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के कैदी हैं मगर इलाज के नाम पर कोई ढाई साल से रिम्‍स में इलाजरत हैं।

गुरूवार को उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ के बाद शुक्रवार दोपहर उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती अपने पति के साथ रांची पहुंचीं तो शाम में चार्टर्ड प्‍लेन से पत्‍नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्‍वी और तेज प्रताप भी पहुंचे। रात कोई एक बजे तक लालू प्रसाद के पास रिम्‍स के पेईंग वार्ड में रहे। सुबह में पुन: राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद से मुलाकात की। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्‍वी ने मुलाकात के बाद कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं हैं, चेस्‍ट में संक्रमण है और चेहरे में सूजन। उनके फेफड़े में भी पानी है, निमोनिया से ग्रसित हैं। लालू प्रसाद शुगर, बीपी और हृदय रोग के पुराने मरीज हैं। उनकी किडनी 25 फीसदी क्षमता से काम कर रही है।

लालू प्रसाद की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उनके सेहत की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एम्‍स के चिकित्‍सकों से भी यहां के डॉक्‍टर संपर्क में हैं। उनकी एचआरसीटी और अल्‍ट्रा साउंड की रिपोर्ट आज शनिवार को ही आनी है। लालू की तबीयत को लेकर आठ सदस्‍यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट और बोर्ड की राय तथा परिवार के लोगों की राय के बाद उन्‍हें एम्‍स दिल्‍ली या किसी दूसरे बड़े चिकित्‍सा संस्‍थान में ले जाने पर अंतिम निर्णय किया जायेगा। चूंकि लालू प्रसाद सजायाफ्ता कैदी हैं ऐसे में अदालत से भी अनुमति की प्रक्रिया पूरी की जानी है। इधर तेजस्‍वी, तेज प्रताप झारखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री हेमन्‍त सोरेन से मिल रहे हैं। उनके साथ राजद के श्रम मंत्री सत्‍यानंद भोग्‍ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी हैं। बेहतर इलाज व तमाम मसलों पर रायशुमारी कर रहे हैं। एयर एंबुलेंस ले दिल्‍ली ले जाना होगा उसके लिए भी व्‍यवस्‍था करनी होगी। एंबुलेंस को दिल्‍ली से मंगवाना होगा। लालू प्रसाद को लेकर हर मोर्चे पर गतिविधियां अचानक तेज हो गई हैं। तबीयत खराब होने की खबर से लालू प्रसाद के समर्थक रिम्‍स में जुट रहे हैं। तो परिजनों के चेहरे पर शिकन है। उधर लालू प्रसाद की खराब तबीयत को देखते हुए 24 जनवरी को राजद कार्यकारिणी की होने वाली बैठक स्‍थगित कर दी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lalu Yadav, AIIMS, लालू यादव
OUTLOOK 23 January, 2021
Advertisement