Advertisement
22 May 2015

एलजी ही लेंगे, नियुक्ति, तबादलों पर अंतिम फैसला: केंद्र

आउटलुक

उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच जारी अधिकारों की जंग को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन (गजट) जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन (गजट) में उपराज्यपाल को ही दिल्ली का शासन प्रमुख बताया गया है। केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन (गजट) में कहा है कि जमीन, पुलिस और प्रशासन से जुड़े फैसले उपराज्यपाल ही ले सकते हैं।

यही नहीं इस नोटिफिकेशन (गजट) में यह भी कहा गया है कि नियुक्ति व तबादलों का अंतिम फैसला उपराज्यपाल ही ले सकते हैं। केंद्र सरकार के इस नोटिफिकेशन (गजट) में कहा गया है कि उपराज्यपाल चाहें तो दिल्ली सरकार से सलाह ले सकते हैं, लेकिन वह ऐसा करने के लिए बाध्य नहीं हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्रीय गृह मंत्रालय, उपराज्यपाल, गजट अधिसूचना जारी, नियुक्ति, तबादले, Union Home Ministry, Lg. Governor, gazette notification, appointment, transfer
OUTLOOK 22 May, 2015
Advertisement