Advertisement
27 July 2015

स्‍वाति मालीवाल की नियुक्ति को उपराज्‍यपाल की मंजूरी

twitter

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली महिला आयोग के अध्‍यक्ष पद पर स्‍वाति मालीवाल की नियुक्ति को आखिरकार उपराज्‍यपाल नजीब जंग ने मंजूरी दे दी है। सोमवार को दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग ने दिल्‍ली सरकार द्वारा स्‍वाति मालीवाल को दिल्‍ली महिला आयोग का अध्‍यक्ष बनाए जाने को मंजूरी देते हुए अधिसूचना जारी की है। इससे पहले उपराज्‍यपाल ने यह कहते हुए स्‍वाति की नियुक्ति निरस्‍त कर दी थी इससे संबंधित फाइल दिल्‍ली सरकार ने उनके पास भेजी ही नहीं है। आयोग में स्‍वाति मालीवाल के कार्यालय पर ताला लगने और उनके नाम की पट्टी हटने के बाद मामले ने और ज्‍यादा तूल पकड़ लिया है। 

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्‍यपाल के बीच टकराव का यह नया मुद्दा बनता जा रहा था। लेकिन अब नजीब जंग ने स्‍वाति मालीवाल समेत दिल्‍ली महिला आयोग में सभी सदस्‍यों की नियुक्ति को मंजूरी देकर विवाद पर फिलहाल पूर्ण विराम लगा दिया है। गौरतलब है कि उपराज्‍यपाल की आपत्ति के बाद दिल्‍ली सरकार ने महिला आयोग में नियुक्तियों से संबंधित फाईलें उनके पास भिजवा दी थीं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्‍ली महिला आयोग, अध्‍यक्ष, स्‍वाति मालीवाल, उपराज्‍यपाल, नजीब जंग, नियुक्ति, मंजूरी
OUTLOOK 27 July, 2015
Advertisement