कांग्रेस को झटका: पार्टी के 27 पार्षद एनसीपी में हुए शामिल, डिप्टी सीएम अजीत पवार की मौजूदगी में ली सदस्यता
शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आज यानी गुरुवार को कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दिया है। आज कांग्रेस पार्टी के 27 पार्षद डिप्टी सीएम अजीत पवार की मौजूदगी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए। मालेगांव की मेयर ताहिरा शेख भी पार्टी में शामिल हुईं।
महाराष्ट्र अघाड़ी परिषद के भीतर की फूट एक बार फिर सामने आ गई है। गठबंधन पर दिख रही दरार पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेना भी शुरू कर दिए हैं। ट्विटर पर विक्रम नामक एक यूजर लिखते हैं, "बताइए अब दोस्त भी इनको नहीं छोड़ रहे हैं।"
Malegaon, Maharashtra: 27 corporators of the Congress party joined Nationalist Congress Party (NCP) today in the presence of party leader and Deputy CM Ajit Pawar. Malegaon Mayor Tahira Shaikh joined the party too. pic.twitter.com/XYVLLslEnw
— ANI (@ANI) January 27, 2022
वहीं, मितेश नामक एक यूजर व्यंगात्मक रूप से टिप्पड़ी करते हुए लिखते हैं, "कांग्रेस खुद 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनाने को प्रयासरत है।" दूसरी तरफ मनोज भाटिया ट्विटर पर लिखते हैं, "बीजेपी को हराने की जिद में कांग्रेस वो पार्टी है जो आस्तीन में सांप पालती है।"
आपको बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2021 में ठाणे जिले के उल्हासनगर में भाजपा को बड़ा झटका लगा था, जब पिछले चुनाव में पार्टी में शामिल हुए 21 पार्षद एनसीपी में शामिल हुए थे।