Advertisement
03 July 2016

मलेरकोटला मामला: आप का आरोप, बादल ने गढ़ा पूरा मामला

गूगल

आप ने पंजाब के भाजपा- शिरोमणि अकाली दल गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आप की लोकप्रियता से सत्ताधारी गठबंधन हिल गया है और इसी वजह से ऐसे मामले गढ़ रहा है। आप के पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने दिल्ली के महरौली से पार्टी के विधायक नरेश यादव को इस मामले में तलब करने के राज्य पुलिस के फैसले पर बादल परिवार को आड़े हाथ लिया। मलेरकोटला मामले में चल रही जांच के दौरान कथित तौर पर नरेश का नाम सामने आया था। इससे पहले संजय ने कई ट्वीट कर कहा, बादल ने यह मामला गढ़ा है। संजय सिंह ने कहा, भाजपा और शिरोमणि अकाली दल ने गंदी राजनीति शुरू कर दी है और हमारे विधायकों को फंसाने की साजिश रची जाने लगी है। वे आप की लोकप्रियता से घबराए हुए हैं। बादल और भाजपा की ओर से खेले जा रहे खेल का जवाब जनता देगी।

 

उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कल पंजाब के डीजीपी से मुलाकात करेंगे। नरेश ने भी पंजाब पुलिस के इस दावे को खारिज किया कि वह 24 जून को हुई इस घटना के एक आरोपी के संपर्क में थे। संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रीतपाल सिंह ने पत्रकारों को बताया है कि छानबीन और आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने आप विधायक से मुलाकात की थी और उनके बीच फोन पर बातें भी हुई थीं। नरेश ने कहा, सैकड़ों लोग हर रोज मुझसे मिलने आते हैं। न तो मैं आरोपी को जानता हूं और न ही मैंने उससे फोन पर बात की थी। यह एक राजनीतिक साजिश है। और यदि आरोप सही साबित हुए तो मैं सूली पर चढ़ने को तैयार हूं। उन्होंने कहा, जब पूरे देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई हमारा समर्थन करते हैं और हम चुनाव जीत रहे हैं तो मैं ऐसा क्यों करूंगा? पूरा देश जानता है कि सिर्फ एक पार्टी ऐसा करती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को अमृतसर में हैं। पंजाब में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पंजाब, मलेरकोटला, धार्मिक पुस्तक, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, भाजपा, संजय सिंह, नरेश यादव, बादल परिवार, Punjab, Malerkotla, Religious Book, Aam Admi Party, Shiromani Akali Dal, BJP, Sanjay Singh, Naresh Yadav, Badal family
OUTLOOK 03 July, 2016
Advertisement