ममता ने ‘जयश्रीराम’ नारे का निकाला तोड़, अब क्या करेगी भाजपा
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बंगाल में बीजेपी के जय श्रीराम के नारे का जवाब ममता बनर्जी ने भी नारे से ही दिया है। पश्चिम बंगाल के हुबली में आज एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने 'हरे कृष्णा हरे राम, विदा हो बीजेपी-वाम' का नारा दिया है।
रैली में ममता ने कहा कि बुजुर्ग महिलाएं 'हरे कृष्णा हरे राम' गाती हैं हैं, मैं कहती हूं 'हरे कृष्णा, हरे राम, बिदाई जाओ बीजेपी वाम'। यानी बीजेपी और वाम पार्टी की राज्य से विदाई हो जाए। उसके आगे उन्होंने कहा कि वह 'हरे कृष्णा हरे राम, तृणमूल घोरे-घोरे' भी गाती हैं यानी हर घर तृणमूल कांग्रेस।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रैली के दौरान कहा, ''अगर आप घर मे निमंत्रण करते हैं तो अपमान करेंगे क्या? नेताजी के समारोह में गयी थी, कुछ उग्र लोग अराजकता की मुझे बंदूक दिखाया तो मैं भी संदूक दिखाउंगी।. अगर नेताजी नेताजी के नारे लगाते तो अलग बात थी.। इससे पहले भी महापुरुषों को लेकर कई गलतियां की हैं.। सीपीएम, कांग्रेस और बीजेपी तीन भाई हैं, जगाई, मधाई और गदाई।''
बता दें कि नेता जी सुभाष चंद्र बोल की जयंती के कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी जब बोलने के लिए आयीं तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। इससे नाराज ममता बनर्जी ने सरकारी कार्यक्रम में अपमान का आरोप लगाते हुए भाषण देने से मना कर दिया।