Advertisement
25 December 2020

पीएम मोदी के आरोपों पर ममता बनर्जी का पलटवार, कहा- आधे सच के साथ लोगों को कर रहे हैं गुमराह

ANI

पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू नहीं किए जाने के आरोपों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पीएम का दावा आधा-अधूरा है और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के किसानों के लिए कुछ नहीं किया है।

बनर्जी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने किसानों के मुद्दों का समाधान करने के लिए काम करने के स्थान पर केवल टीवी पर संबोधनों में चिंता जताई है। वह सार्वजनिक रूप से पीएम किसान योजना के माध्यम से बंगाल के किसानों का भला करने का दावा करते हैं जबकि तथ्य यह है कि वह केवल आधे सच के साथ लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।'

ममता बनर्जी ने कहा कि हकीकत यह है कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने अभी तक बकाया राशि के 85 हजार करोड़ एक हिस्से तक को भी अभी तक जारी नहीं किया है। जिसमें 8000 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया भी शामिल है, जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।

Advertisement

इससे पहले डिजिटल माध्यम से किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि बंगाल की सरकार अपने रानीतिक कारणों से ऐसा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को भारत सरकार से पैसा जाने वाला है और इसमें राज्य सरकार का कोई खर्चा नहीं है फिर भी उन्हें इस लाभ से वंचित रखा जा रहा हैं। पीएम ने कहा कि राज्य सरकार उसमें भरी रोड़े अटका रही है। प्रधानमंत्री ने बंगाल सरकार के अलावा कांग्रेस और वामपंथी दलों पर भी निशाना साधा। बता दें कि अगले साल बंगाल में चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी ने राज्य की सत्ता से ममता सरकार को हटाने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 25 December, 2020
Advertisement