Advertisement
18 March 2021

ममता बनर्जी ने कहा- केंद्र की बीजेपी सरकार बदल देंगी, विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली लक्ष्य

FILE PHOTO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आसोल पोरीबोर्टन के आह्वान पर पलटवार करते हुए पश्चिम बंगाल की एक रैली मे तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि वह केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार को बदल देंगी। उन्होंने कहा कि बंगाल  विधानसभा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली का लक्ष्य बनाएंगी।

पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर में ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “पोरिबोर्टन (परिवर्तन) हमारा नारा था। उन्होंने इसकी नकल की है। इसके बाद हम दिल्ली में परिवर्तन लाएंगे। बंगाल चुनाव जीतने के बाग हम दिल्ली का रुख करेंगे।'' ममता बनर्जी ने कहा, "वे जानते हैं कि अगर ममता बंगाल में जीतती हैं तो यह उनके लिए एक बड़ा खतरा होगा क्योंकि वह दिल्ली आ सकती है और अन्य दलों के साथ एक वैकल्पिक तीसरा मोर्चा बना सकती हैं।"

उन्होंने कहा, "अगर आपको बताया जाता है कि ईवीएम खराब है तो उसे वापस नहीं जाने दें। मॉक पोल के बाद कम से कम दो बार मशीन को बंद करें और ऑन करें। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई धांधली न हो। चुनाव के बाद, स्ट्रंग रूम के बाहर गार्ड खड़े रहते हैं जहां ईवीएम रखे जाते हैं। ईवीएम की रखवाली करने वाली टीम को किसी अजनबी से भोजन ग्रहण करने और स्थानांतरित करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। उन्हें किसी भी परिस्थिति में मौके को नहीं छोड़ना चाहिए। वहीं पर खाना बनाएं और वहीं खाएं।”

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में 'आसोल पोरीबोर्टन' का नारा बुलंद किया। आपको बता दें कि यहां 27 मार्च से आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा ने विधानसभा की 294 सीटों में से 200 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि टीएमसी लगातार यह कह रही है कि बीजेपी को 100 सीटें भी नहीं मिलेंगी।

ममता बनर्जी ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को चुनैती देने के लिए क्षेत्रीय दलों के मोर्चे को एक साथ जोड़ने की कोशिश की थी। टीएमसी सुप्रीमो, जो आरोप लगाती रही हैं कि बंगाल के बाहर से बीजेपी समर्थित गुंडे चुनावों में धांधली करने आ रहे हैं, उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं के लिए तीन सूत्रीय जांच सूची भी तैयार की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 18 March, 2021
Advertisement