Advertisement
15 July 2021

बंगाल हिंसा पर NHRC कमेटी की रिपोर्ट पर बोलीं ममता बनर्जी- यूपी में कानून का राज नहीं, तब कितने आयोग भेजे

ANI

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद भड़की हिंसा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की कमेटी की तरफ से सौंपी गई रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपी की कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम जानते हैंकि यूपी में कानून का राज नहीं है तब पर कितने  आयोग भेजे गए हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी के हाथरस से लेकर उन्नाव तक कई घटनाएं हो चुकी हैं। पत्रकारों को भी नहीं बख्शा गया लेकिन उन्होंने बंगाल को बदनाम किया है। ज्यादातर हिंसा चुनाव से पहले हुई है।

एनएचआरसी की रिपोर्ट पर ममता ने कहा कि एनएचआरसी को न्यायपालिका का सम्मान करना चाहिए, उसे चुनाव बाद हिंसा से संबंधित रिपोर्ट लीक नहीं करनी चाहिए थी, जो केवल हाई कोर्ट में जमा करने के लिए थी। बता दें कि एनएचआरसी की कमेटी ने चुनाव बाद हुई हिंसा पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पश्चिम बंगाल में स्थिति ‘‘शासक के राज’ की तरह है बजाय कि ‘कानून के राज’ के। कमेटी ने कलकत्ता हाई कोर्ट को दी अपनी रिपोर्ट में ‘हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों’ की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mamta Banerjee, NHRC, Committee, Bengal, Violence, UP, commissions
OUTLOOK 15 July, 2021
Advertisement