Advertisement
25 April 2021

ममता बनर्जी बोलीं- लोगों की रुचि ‘कोविड की बात’ में है, न कि ‘मन की बात’ में

FILE PHOTO

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि लोगों की रुचि अब पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में नहीं है, बल्कि वे ‘कोविड की बात’ सुनना चाहते हैं, क्योंकि महामारी में ऑक्सीजन और टीके की कमी की वजह से जीवन मुश्किल हो गया है।

इससे पहले रविवार को मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि कोविड-19 की लहर ने देश को हिला दिया है और लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उस समय बंगाल पर कब्जा करने की योजना बनाने में व्यस्त थे, जब कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए थे।

उन्होंने कहा, ‘किसकी ‘मन की बात’ में रुचि है, अब लोग ‘कोविड की बात’ सुनना चाहते हैं। अगर एक हजार लोगों की भीड़ में एक संक्रमित है तो वह सभी को संक्रमित कर सकता है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के दो लाख जवान उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से आए और वे अनजाने में वायरस के वाहक हो सकते हैं क्योंकि निर्वाचन आयोग द्वारा उनकी आरटी-पीसीआर जांच नहीं कराई गई।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mamta Banerjee, Kovid, Mann, CM, Bengal
OUTLOOK 25 April, 2021
Advertisement