Advertisement
18 April 2021

ममता बनर्जी का पीएम मोदी को पत्र, मांगी ऑक्सीजन और 5 करोड़ वैक्सीन की डोज

FILE PHOTO

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने देश में कहर जारी है। दवाइयों, ऑक्सीजन और बेड की कमी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। बंगाल में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है। रोजाना 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं की संभावित कमी का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर वैक्सीन, दवाओं और ऑक्सीजन की तेजी से सप्लाई करने की अपील की है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की 5.4 करोड़ खुराक और देने की गुज़ारिश की है।

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि रेमडेसिविर और टोसीलीज्यूमैब दवाओं और ऑक्सीजन की सप्लाई तेज़ी से और जल्द से जल्द की जाए।

शनिवार को सामने आए 7,713 नए मामलों के साथ अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,51,508 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से इस दौरान 34 मौतें हुईं जिसके बाद मरने वाले लोगों की संख्या 10,540 हो गई। शनिवार को सबसे अधिक मामले कोलकाता से सामने आए। कोलकाता शहर में 1,998 नए मामले आए और 10 मौतें हुईं।  शनिवार को पिछले 24 घंटों में राज्य में बीमारी से 3,426 मरीज ठीक हुए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mamta Banerjee, PM, Modi, oxygen, vaccine, dose, bengal
OUTLOOK 18 April, 2021
Advertisement