ममता बनर्जी का केंद्र पर निशाना, कहा- चुनाव नजदीक आते ही पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम कम कर देगी बीजेपी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना सधा। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी एलपीजी और डीजल के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी करती है और बंगाल में चुनाव जब नजदीक होगा तो पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम कर दिए जाएंगे।
सोमवार को ममता बनर्जी ने नबान्न सभागार में कहा कि बीजेपी हर दिन रसोई गैस और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। यह एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जब नजदीक आ जाएगा तो केंद्र सरकार कुछ दिनों के लिए डीजल और रसोई गैस की कीमतें कम करेगी।
सोमवार को ही ममता बनर्जी ने गरीबों के भरपेट भोजन के लिए 'मां की रसोई' योजना शुरू की है। राज्य सरकार गरीबों को पांच रुपये के किफायती मूल्य पर भोजन मुहैया कराएगी। इस योजना के तहत पांच रुपये में लोगों को थाली में चावल, दाल, एक सब्जी और अंडा करी मिलेगी।