Advertisement
21 February 2021

सीबीआई की कार्रवाई पर ममता का बीजेपी पर निशाना, कहा- हमारी रीढ़ को तोड़ना आसान नहीं

ANI

कोयला घोटाले मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई ने समन जारी किया। सीबीआई की टीम रविवार को अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची और बाहर नोटिस चिपकाया। सीबीआई को अभिषेक बनर्जी के घर कोई नहीं मिला। इस बीच ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी (बंगाल की) आंखें फोड़ना और रीढ़ तोड़ना आसान नहीं है।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि कुछ नेता जानते थे कि बंगाल की रीढ़ कैसे तोड़ी जा सकती है। उन्होंने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के 'जय श्रीराम' और कथित रूप से 'जय हिंद' के नारों के जवाब में वहां के लोगों से 'जॉय बांग्ला' नारे लगाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मैं आप सबसे गुजारिश करती हूं कि जब भी आप किसी फोन कॉल का जवाब दें तो 'हेलो' ना कहें, बल्कि 'जॉय बांग्ला' कहें।'

सीबीआई की कार्रवाई पर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी ने एक-दूसरे पर निशाना साधा। अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘आज अपराह्न दो बजे, सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम एक नोटिस तामील किया। हमें देश के कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि, यदि वे सोचते हैं कि वे हमें डराने के लिए इन हथकंडों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो वे गलत हैं। हम वे लोग नहीं हैं, जो झुक जाएं।’’

Advertisement

टीएमसी ने बीजेपी पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई इसका एकमात्र घटक है जो अब उसके पास बचा है। वहीं, बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह मामले का राजनीतिकरण कर रही है और कानून अपना काम करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 21 February, 2021
Advertisement