Advertisement
28 January 2016

बिहार: नीतीश पर व्यक्ति ने फेंका जूता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गूगल

गुरुवार को पटना के बख्तियारपुर में नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। कार्यक्रम बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी की पूण्यतिथि पर आयोजित एक समारोह से संबंधित था। नीतीश जब कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे उसी समय भीड़ की तरफ से एक युवक ने उनकी ओर जूता फेंक दिया जो कि मंच के नजदीक जमीन पर जा गिरा। इस अप्रिय घटना के बावजूद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में भाग लिया। घटना के बाद लोगों ने हमलावर युवक को घेर लिया जिसे पुलिस ने फौरन अपने हिरासत में ले लिया। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम पी के राय है जो कि समस्तीपुर जिला का निवासी है और वह अपनी पूर्व की एक शिकायत का निष्पादन नहीं हो पाने से नाराज था। गिरफ्तार युवक से बख्तियारपुर थाना में पूछताछ जारी है।

 

बता दें कि मुख्यमंत्री का पैतृक गांव कल्याण बिगहा बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में ही पड़ता है। जिस समय नीतीश पर जूता फेंका गया उस वक्त वह शराबबंदी पर भाषण दे रहे थे।  नीतीश अपने भाषण में लोगों से शराब छोड़ने की अपील कर रहे थे। घटना से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं ऐसी घटनाओं से डरने या रुकने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा, मैं फैसलों को पूरी मजबूती से लागू करूंगा। राज्य में 1 अप्रैल से शराब बंदी हो कर रहेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, राजधानी, पटना, कार्यक्रम, मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार, जूता, मंच, पुलिस, एसएसपी, मनु महाराज, बख्तियारपुर
OUTLOOK 28 January, 2016
Advertisement