मान की सदस्यता खत्म करने की मांग, लोस कार्यवाही स्थगित
सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर भाजपा के किरीट सोमैया ने मान द्वारा संसदीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की वीडियोग्राफी करने का मुद्दा उठाया और इसे गंभीर विषय करार देते हुए उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की। इसी पार्टी के आर के सिंह ने भी कहा कि यह विशेषाधिकार के हनन का मामला है। सत्ता पक्ष के लगभग सभी सदस्य इस मुद्दे को लेकर उद्वेलित थे। उधर समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव राजद के जयप्रकाश नारायण यादव हाथों में कुछ पर्चे लेकर आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे। पर्चों पर लिखा हुआ था, आरक्षण की हकमारी नहीं चलेगी।
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से शून्यकाल में यह सब मुद्दे उठाने को कहा लेकिन हंगामा बढ़ता देख उन्होंने कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। भाजपा, कांग्रेस, बीजद, अन्नाद्रमुक, शिवसेना, अकाली दल समेत विभिन्न दलों ने भगवंत मान के वीडियोग्राफी करने की निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।