Advertisement
01 March 2015

बिहार में नई सियासत के सूत्रधार बने मांझी

पीटीआई

सूत्रों के मुताबिक राजद के कई नेता पहले से ही मांझी के संपर्क में और उनके नए रुख का इंतजार कर रहे थे।
मांझी की नई पार्टी का नाम हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा है जो दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक लोगों को एक मंच पर लाने का काम करेगा। मांझी ने पार्टी के गठन की घोषणा के समय कहा कि यह पार्टी आम आदमी पार्टी से भी बेहतर काम करेगी। जिस तरह दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सभी सियासी दलों का सफाया कर दिया उसी तरह से बिहार में भी नया इतिहास लिखा जाएगा। लेकिन खबर यह है कि मांझी के इस नए दल का गठजोड़ भारतीय जनता पार्टी के साथ हो सकता है। मांझी के करीबी सूत्रों के मुताबिक गठजोड़ में भाजपा 60 सीटें देने के लिए तैयार हो गई है। ऐसे में यह तय है कि आने वाले दिनों में बिहारी का सियासी समीकरण कुछ और होगा। क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के एक होने की खबरों के बाद से ही बिहार में सियासी हड़कंप मचा हुआ था कि अगर दोनों दल एक हो गए तो तस्वीर कुछ और होगी। लेकिन जद यू द्वारा मांझी को निकाले जाने और फिर मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की घटना ने भाजपा को नया बल दे दिया। अब देखना है कि मांझी का अगला कदम क्या होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जीतनराम मांझी, बिहार, हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा, , भाजपा, जदयू, राजद
OUTLOOK 01 March, 2015
Advertisement