Advertisement
13 October 2020

यूपी की कानून व्यवस्था बिगड़ी, पुजारी की हत्या के बाद गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड अटैक शर्मनाक: मायावती

File Photo

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गोंडा में तीन बहनों पर एसिड डाल कार जलाने की घटना को र्श्मनाक बताते हुये आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये।

मायावती ने आज शाम ट्वीट कर कहा कि भू माफिया द्वारा पुजारी की हत्या के प्रयास के बाद गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड डाल कर जलाने का प्रयास अति दुखद और शर्मनाक है ।

उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था का बिगड़ जाना चिंता की बात जरूर है । आखिर यूपी में हर तरह का अपराध सिर चढ़ कर क्यों बोल रहा है ।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पक्का गांव निवासी तीन बहनों खुशबू (17),कोमल (12) और आंचल (8) पर सोते समय एक आरोपी दबंग युवक ने हानिकारक केमिकल फेंक दिया जिससे बड़ी बहन गंभीर रूप से झुलस गई जबकि उनकी दो छोटी बहनों पर भी केमिकल के छींटे पड़े।

शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि तीनों पीड़ित बहनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश मे जुट गयी हैं। एसिड अटैक के कारणों की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम, डॉग स्वायड और अन्य इकाइयां जांच मे जुटी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mayawati, CM Yogi, Dalit girl, Gonda, एसिड अटैक, गोंडा, मायावती, सीएम योगी, यूपी की हर खबर, UP News In Hindi
OUTLOOK 13 October, 2020
Advertisement