Advertisement
19 May 2018

येदियुरप्पा के इस्तीफे पर मायावती बोलींं, कोर्ट ने बचाई लोकतंत्र की लाज

कर्नाटक के सियासी ड्रामे में भाजपा के मंसूबों पर पानी फिरने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने इसे लोकतंत्र की जीत करार दिया है। उन्होंने इसे भाजपा के लिए करार झटका बताते हुए कहा कि कोर्ट ने लोकतंत्र की गरिमा बचाई है। भाजपा ने 2019 के लिए जो भी रणनीति बनाई थी, वह फेल हो गई है। अब उन्हें नए सिरे से अपनी रणनीति बनानी और बदलनी पड़ेगी। 

भाजपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा की वजह से राज्यपाल की गरिमा पर भी सवाल उठे। उन्होंने इस जीत के लिए कर्नाटक में अपनी सहयोगी जेडीएस को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में बसपा ने जेडीएस को समर्थन दिया था और बसपा का एक विधायक वहां जीता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mayawati, Yeddyurappa, resignation, Karnataka
OUTLOOK 19 May, 2018
Advertisement