Advertisement
10 November 2022

एमसीडी चुनाव: भाजपा ने जारी किया वचन पत्र, 'जहां झुग्गी वहां मकान' का किया वादा

दिल्ली भाजपा ने गुरूवार को दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले एक वचन पत्र जारी किया, जिसमें शहर के प्रत्येक झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को ईडब्ल्यूएस फ्लैट उपलब्ध कराने का वादा किया गया है।

दिल्ली में नगर निकाय चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा और सात दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी और एमसीडी चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख आशीष सूद द्वारा जारी 'वचन पत्र' (प्रतिज्ञा पत्र) में हाल ही में कालकाजी में झुग्गीवासियों को आवंटित फ्लैटों की तस्वीरें थीं।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में भूमिहीन कैंप स्लम के लाभार्थियों को ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की चाबियां सौंपी थीं।

गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कभी भी झुग्गी बस्तियों में रहने वालों की स्थिति में सुधार करने की कोशिश नहीं की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को सभी सुविधाओं के साथ अच्छी गुणवत्ता वाले फ्लैट उपलब्ध कराकर उनकी चिंता साबित की है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ‘जहां झुग्गी वही मकान योजना’ के तहत सभी झुग्गीवासियों को कालकाजी में बने अच्छी गुणवत्ता वाले फ्लैट उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

3024 फ्लैटों का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपने इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत किया था। भाजपा ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के कालकाजी में फ्लैट देखने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों से झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए दौरे की भी व्यवस्था की थी।

तिवारी ने कहा कि भाजपा झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को 'वचन पत्र' बांटेगी।

पूर्वोत्तर दिल्ली से लोकसभा सदस्य ने कहा कि वाचन पत्र में एक फॉर्म होता है जिसे वे भरेंगे और भाजपा कार्यकर्ता उन्हें संबंधित विभागों में जमा करेंगे और झुग्गीवासियों को घर मिलेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MCD polls, BJP issues, 'Wachan Patra', promises houses, slum dwellers
OUTLOOK 10 November, 2022
Advertisement