Advertisement
07 January 2018

मुफ्ती की पुण्यतिथि पर बोलीं महबूबा, ‘आपस में सुलह करें भारत-पाक’

ANI

अपने पिता की याद में जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान सरकार से अपील की कि वे सुलह करें और दोस्ती करें।

जम्मू-कश्मीर के दो बार मुख्यमंत्री रहे और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की आज दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई।

सीएम मुफ्ती ने कहा, सरहद पार पाकिस्तान को भी मैं गुजारिश करती हूं। अपने मुल्क के प्रधानमंत्री को भी गुजारिश करती हूं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को दलदल से निकालने के लिए, हमारे जवानों की हिफाजत के लिए, आपस में सुलह करो, बातचीत करो, दोस्ती करो।”

Advertisement

महबूबा ने अपने पिता की याद में एक ट्वीट कर कहा, “उनका मुझ पर अडिग विश्वास मेरे लिए सबसे उम्दा तोहफा था।”

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान की जारी तनातनी के बीच शनिवार को ही सोपोर में आतंकियों द्वारा प्लांट किए गए IED से हुए धमाके में सीआरपीएफ के चार जवान शहीद हो गए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mehbooba, appealed, friendship, India, Pakistan, Mufti's death anniversary
OUTLOOK 07 January, 2018
Advertisement