Advertisement
07 June 2021

महबूबा मुफ्ती बोलीं- कश्मीर खुली जेल में तब्दील, बच्चों को बनाया जा रहा है निशाना

FILE PHOTO

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 15 वर्षीय एक बालक को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम 1967 (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार करने को संस्थागत अत्याचार करार देते हुए सोमवार को कहा कि देश में क्या किसी को इसकी चिंता है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष सुश्री महबूबा ने कहा, “ इस शासनकाल में कश्मीर में असहमति को कुचल दिया गया है, इसे एक खुली जेल में परिवर्तित कर दिया गया है और इससे संतुष्ट न होकर अब बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है। ”

 सुश्री मुफ्ती ने माइक्रो ब्लागिंग साइट टि्वटर पर लिखा, “ एक 15 वर्षीय बालक को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया जाना संस्थागत अत्याचार का एक और उदाहरण है। कश्मीर को एक खुली जेल में परिवर्तित कर दिये जाने के बाद अब बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है। इस शासनकाल में असहमति को कुचल दिया गया है। देश में क्या किसी को इसकी परवाह है।”

Advertisement

वह कुपवाड़ा जिले में एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में ‘राष्ट्र विरोधी’ नारे लगाने वाले 10 वीं कक्षा के एक छात्र को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किये जाने की रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहीं थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mehbooba Mufti, Kashmir, turned, jail, children, targeted
OUTLOOK 07 June, 2021
Advertisement