तेजस्वी बोले, अन्नदाता किसानों से बात भी नहीं करना चाहते मोदी
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने आज ट्वीट कर कहा कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने का वादा करने वाले मोदी जी अब देश के अन्नदाता किसानों से बात भी नहीं करना चाहते। राजद नेता ने मोदी से सवाल किया कि आप दिन दहाड़े अपने वादों और घोषणापत्र से मुकरने का जोखिम कैसे उठाते हैं।
स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने का वादा करने वाले मोदी जी अब देश के अन्नदाता किसानों से बात भी नहीं करना चाहते?
दिनदहाड़े अपने वादों और घोषणा पत्र से मुकरने का ये जोखिम कैसे उठाते है? #FarmerMarch
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) 12 मार्च 2018
तेजस्वी ने अपने राजनीतिक सलाहकार संजय यादव के ट्वीट की भी रीट्वीट किया। इस ट्वीट में संजय ने कहा है कि देश हमारे अन्नदाता चला हैं अंबानी और अदानी नहीं। लेकिन दुर्भाग्य है कि देश का प्रधानसेवक पूंजीपतियों का रखवाला है किसानों का नहीं।
देश को हमारे अन्नदाता चला रहे है अंबानी और अदानी नहीं!
लेकिन दुर्भाग्य है देश का प्रधानसेवक पूँजीपतियों का रखवाला है किसानों का नहीं। #KisanLongMarch #Farmers #FarmersMarch
— Sanjay Yadav (@sanjuydv) 12 मार्च 2018
इस बीच चारा घोटाले में रांची की जेल में बंद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी किसानों के पक्ष में दिए बयान में मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि हमारी आन-बान-शान किसान हैं। उनकी आन-बान-शान धनवान हैं।
हमारी आन-बान-शान किसान है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) 12 मार्च 2018
उनकी आन-बान-शान धनवान है।#FarmersMarch #Farmers