Advertisement
15 April 2024

केरल में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए लगाई गयी रस्सी में फंसकर बाइक सवार की मौत

केरल के कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम के तहत बांधी गयी एक रस्सी में फंसकर एक बाइक सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रविवार रात साढ़े 10 बजे हुए इस हादसे में वडुथाला के रहने वाले मनोज उन्नी की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि उन्नी को पास के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

 उन्नी के परिवार का कहना है कि बिना किसी चेतावनी के सड़क पर रस्सी बांध दी गयी और रात में रस्सी को देख पाना बेहद मुश्किल था।

मृतक के एक रिश्तेदार ने संवाददाताओं को बताया, ''प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा इंतजाम के तहत रस्सी बांधी गयी थी। रात के वक्त रस्सी दिखे, इसके लिए न तो कोई फीता बांधा गया था और ही कोई संकेत चिह्न लगाया गया था।''

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी आज केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार के दौरान दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

(पीटीआई इनपुट)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Motorcyclist, entangled in rope, PM Narendra Modi's security, Kerala, dies
OUTLOOK 15 April, 2024
Advertisement